कोहरा के समय हम लोग किस कारण देख नहीं पाते हैं?

(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) आन्तरिक परावर्तन
(C) प्रकाश का बिखराव
(D) इनमें से कोई नहीं

Question Asked : FCI सहायक ग्रेड-III Paper-I (South Zone) Exam 02-08-2015, (द्वितीय पाली)

Answer : प्रकाश का बिखराव

Explanation : कोहरा के समय हम लोग प्रकाश का बिखराव के कारण देख नहीं पाते हैं। कोहरा और धुआं पानी के कणों या हाइड्रोकार्बन के साथ-साथ सामान्य वायुमंडलीय गैसों से बने होते हैं। ये कण प्रकाश की किरणों को पुन: निर्देशित या बिखेरती है जिससे दृश्यता कम हो जाती है। कोहरे के दौरान दृश्यता एक किलोमीटर से भी कम हो जाती है।
सनद रहे कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ​भौतिक विज्ञान Physics GK से संबंधित सामान्य भौतिकी, ऊष्मा, तरंग गति और ध्वनि, प्रकाशिकी, स्थिर वैद्युतिकी, विद्युत धारा तथा चुम्बकत्व, आधुनिक भौतिकी, खगोलीय तथा अंत​रिक्ष विज्ञान, प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण, आविष्कार, आविष्कारक, अनुसंधान संस्थान, विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ आदि पर अनेक प्रश्न पूछे जाते है।
Tags : भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kohra Ke Samay Hum Log Kis Karan Dekh Nahin Paate Hain