कैमरे में किस प्रकार का लेंस उपयोग किया जाता है?

(A) उत्तल (Convex)
(B) अवतल (Concave)
(C) वर्तुलाकार (Spherical)
(D) समान मोटाई का (Uniform thickness)

Question Asked : RRB Chennai (TC & CC) 2002

Answer : उत्तल (Convex)

Explanation : कैमरे में उत्तल प्रकार का लेंस उपयोग किया जाता है। कैमरे में उत्तल लेंस का उपयोग में लाया जाता है। कैमरे के प्रकाश रोधी बॉक्स के आगे के भाग में एक उत्तल लेंस लगा रहता है। जिसे अभिदृश्यक लेंस (Objectivelens) कहते हैं। अच्छे कैमरों में अभिदृश्यक लेंस कई लेंसों से मिलकर बना होता है।
सनद रहे कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ​भौतिक विज्ञान Physics GK से संबंधित सामान्य भौतिकी, ऊष्मा, तरंग गति और ध्वनि, प्रकाशिकी, स्थिर वैद्युतिकी, विद्युत धारा तथा चुम्बकत्व, आधुनिक भौतिकी, खगोलीय तथा अंत​रिक्ष विज्ञान, प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण, आविष्कार, आविष्कारक, अनुसंधान संस्थान, विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ आदि पर अनेक प्रश्न पूछे जाते है।
Tags : भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Camere Mein Kis Prakar Ka Lens Upyog Kiya Jata Hai