किसकी मौजूदगी के कारण पक्षियों और कीटों के पंखों से पानी बह जाता है?

(A) मोम
(B) शर्करा
(C) प्रोटीन
(D) खनिज

Answer : मोम

Explanation : मोम की मौजूदगी के कारण पक्षियों और कीटों के पंखों से पानी बह जाता है। कीटों और पक्षियों के पंख सरल सतही लौहयुक्त (Surface waxes) होते हैं जो जलरोधी के रूप में कार्य करते हैं। इसमें हाइड्रोकार्बन की एक लंबी श्रृंखला होती हैं। इसमें हाइड्रोकार्बन की एक लंबी श्रृंखला होती है। एक दूसरे से गुथे हुए पंखयुक्त कांटे और विशेष मोमयुक्त परत एक ढाल का निर्माण करते हैं जो पानी को बहाने में सहायता करता है इसके अतिरिक्त सरफेस लिपिड्स में विद्यमान कुछ घटक रोगजनक कारकों की वृद्धि रोक सकते हैं, परतों की सतह रोगाणुओं को जीवों में प्रवेश करने से रोकने का कार्य करती है।
सामान्य विज्ञान General Science GK किसी भी परीक्षार्थी एवं प्रतिभागी के लिए सफलता पाने में अत्यधिक उपयोगी होता है। इससे संबंधित प्रश्न, एसएससी, यूपीएससी, बैंकिंग, डिफेंस, रेलवे इत्यादि प्रमुख सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए अगर आपका सामान्य ज्ञान अच्छा है तो आसानी से बहुत कम समय में ज्यादा प्रश्न हल कर सकते हैं और अच्छे अंक ला सकते है।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kiski Maujoodgi Ke Karan Pakshiyon Aur Keeton Ke Pankhon Se Pani Bah Jata Hai