तेल की सतह पर जल की बूंदों के न ठहरने का क्या कारण है?

(A) आसंजक बल की कमी
(B) पृष्ठीय तनाव
(C) उनका आपस में मिश्रित न हो सकता
(D) जल का तेल से हल्का होना

Question Asked : SSC (10+2) DEO, & LDC-2011

Answer : पृष्ठीय तनाव

Explanation : जल के अणुओं का जुड़ाव बल बल/संसजक बल आसंजक बल से अधिक होता है। जल के अणु बहुत मजबूती से आपस में जुड़े होते हैं। किंतु तैलीय सतह पर जल के ना ठहर पाने का कारण, उसका पृष्ठीय तनाव का जल से अधिक होना है। सनद रहे कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ​भौतिक विज्ञान Physics GK से संबंधित सामान्य भौतिकी, ऊष्मा, तरंग गति और ध्वनि, प्रकाशिकी, स्थिर वैद्युतिकी, विद्युत धारा तथा चुम्बकत्व, आधुनिक भौतिकी, खगोलीय तथा अंत​रिक्ष विज्ञान, प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण, आविष्कार, आविष्कारक, अनुसंधान संस्थान, विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ आदि पर अनेक प्रश्न पूछे जाते है।
Tags : भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tel Ki Satah Par Jal Ki Bundon Ke Na Thaharne Ka Kya Karan Hai