टेप रिकॉर्डर को कहां नहीं रखना चाहिए?

(A) घड़ी के पास
(B) चुंबक के पास
(C) इलक्ट्रिकल स्विच बोर्ड के पास
(D) रेडियो के पास

Question Asked : SSC (10+2) 2002

Answer : चुंबक के पास

Explanation : टेप रिकॉर्डर को चुंबक के पास नहीं रखना चाहिए। चूंकि टेप रिकॉर्डर चुंबकीय क्षेत्र के सिद्धांत पर कार्य करता है। इसलिए यदि टेप रिकॉर्डर किसी चुंबक के पास रखा जाता है तो टेप रिकॉर्डर के चुंबकीय क्षेत्र तथा चुंबक के चुंबकीय क्षेत्र का व्यतिकरण होता है तो टेप रिकॉर्ड की कार्य पद्धति में व्यवधान उत्पन्न होता है।
सनद रहे कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ​भौतिक विज्ञान Physics GK से संबंधित सामान्य भौतिकी, ऊष्मा, तरंग गति और ध्वनि, प्रकाशिकी, स्थिर वैद्युतिकी, विद्युत धारा तथा चुम्बकत्व, आधुनिक भौतिकी, खगोलीय तथा अंत​रिक्ष विज्ञान, प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण, आविष्कार, आविष्कारक, अनुसंधान संस्थान, विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ आदि पर अनेक प्रश्न पूछे जाते है।
Tags : भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tape Recorder Ko Kaha Nahi Rakhna Chahiye