स्थिर तरंग किसके द्वारा उत्पन्न होती है?

(A) अनुप्रस्थ तरंग, अनुदैर्ध्य तरंग के ऊपर आती है
(B) एक समान गति से दोनों तरंगों का एक दूसरे पर आने से
(C) समान दिशा में आना, समान आवृत्ति की दोनों तरंगों के गमन करने से
(D) समान आवृ​त्ति की दोनों तरंगों का विपरीत दिशा में गमन करना

Answer : समान आवृ​त्ति की दोनों तरंगों का विपरीत दिशा में गमन करना

Explanation : समान आयात तथा आवृत्ति की दोनों तरंगों के विपरीत दिशा में एक दूसरे पर गतिशील होने पर स्थिर या स्थायी तरंग प्राप्त होती है। क्योंकि जब दोनों तरंगें एक दूसरे पर मिलती है तो दोनों की ऊर्जा या तो परस्पर मिल जाती है यह एक दूसरे की ऊर्जा को समाप्त कर देती है। बता दे कि स्थिर तरंग यानि अप्रगामी तरंग में कुछ निश्चित स्थानों पर स्थित कणों का कम्पन सबसे कम (शून्य) होता है, कुछ निश्चित स्थानों के कणों का कम्पन सर्वाधिक होता है।
सनद रहे कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ​भौतिक विज्ञान Physics GK से संबंधित सामान्य भौतिकी, ऊष्मा, तरंग गति और ध्वनि, प्रकाशिकी, स्थिर वैद्युतिकी, विद्युत धारा तथा चुम्बकत्व, आधुनिक भौतिकी, खगोलीय तथा अंत​रिक्ष विज्ञान, प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण, आविष्कार, आविष्कारक, अनुसंधान संस्थान, विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ आदि पर अनेक प्रश्न पूछे जाते है।
Tags : भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sthir Tarang Kiske Dwara Utpann Hoti Hai