अकबर अपना धार्मिक विचार विमर्श कहां करता था?

(A) जोधाबाई महल
(B) पंच महल
(C) इबादत खाना
(D) बुलंद दरवाजा

Answer : इबादत खाना

Explanation : अकबर अपना धार्मिक विचार विमर्श इबादत खाना में करता था। अकबर ने फतेहपुर सीकरी में 1557 ई. में इबादतखाना का निर्माण करवाया था जिसमें धार्मिक विषयों पर विचार-विमर्श किया जाता था। आरंभ में इस्लाम धर्म के लोग ही इस विचार-विमर्श में भाग लेते थे लेकिन 1578 ई. ई से इबादतखाने में विचार-विमर्श के लिए सभी धर्मों के विद्यानासें को आमंत्रित किया जाने लगा। 'इबादतखाना' का शाब्दिक अर्थ है – पूजा का घर (पूजागृह)।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Akbar Apna Dharmik Vichar Vimarsh Kaha Karta Tha