बुद्ध, धम्म और संघ मिलकर क्या कहलाते हैं?

(A) त्रिरत्न
(B) त्रिवर्ग
(C) त्रिसर्ग
(D) त्रिमूर्ति

Answer : त्रिरत्न

Explanation : बुद्ध, धम्म और संघ मिलकर त्रिरत्न कहलाते हैं। बौद्ध धर्म में बुद्ध, संघ और धर्म तीन रत्न (त्रिरत्न) माने जाते हैं। बौद्ध धर्म के अनुसार बुद्ध के स्वरूप पर चित्त को केंद्रित करने से मनुष्य के मन में वितृष्णता और स्थिरता आती है, संघ के प्रभाव से साधक में विश्वास और उत्साह का उदय होता है, और धर्म के सेवन से उसके आत्मिक बल की वृद्धि होती है।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Buddha Dhamma Or Sangh Milkar Kya Kahlate Hain