वाटरलू युद्ध में ‘नेपोलियन को अंत में किस वर्ष पराजय मिली?

(A) 1814
(B) 1813
(C) 1815
(D) 1816

Answer : 1815

Explanation : वाटरलू युद्ध में 'नेपोलियन को अंत में 1815 वर्ष पराजय मिली। 18 जून, 1815 को वाटरलू का युद्धवर्तमान में बेल्जियम के पास वाटरलू नामक स्थान पर लड़ा गया था। उस समय बेल्जियम, संयुक्त राज्य, नीदरलैंड का एक भाग था। इस युद्ध में वेलिंगटन के ड्यूक के नेतृत्व में सात राष्ट्रों की संयुक्त सेना ने एक होकर नेपोलियन के नेतृत्व वाली फ्रांसीसी सेना को हराया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Waterloo Yudh Mein Nepolian Ko Ant Mein Kis Varsh Parajay Mili