संसदीय और राष्ट्रपति प्रणाली की सरकार के बीच मुख्यत: क्या अंतर होता है?

(A) उसके संघीय स्वरूप
(B) संविधान की दृढ़ता
(C) नियोजक-कर्मचारी संबंध
(D) विधायी-कर्मचारी संबंध

Answer : विधायी-कर्मचारी संबंध

Explanation : संसदीय और राष्ट्रपति प्रणाली की सरकार के बीच मुख्यत: विधायी कर्मचारी संबंध का अंतर होता है। संसदीय प्रणाली में, कार्यकारी शाखा (Executive branch) लोकतांत्रिक वैधता प्राप्त करती है और विधायिका के प्रति उत्तरदायी होती है। अत: कार्यकारी तथा विधायी शाखा एक दूसरे से अंत: संंबंधित हैं। राष्ट्रपति प्रणाली में राज्य का प्रधान प्राय: सरकार का भी प्रधान होता है, तथा कार्यकारी शाखा इसके विधायिका से लोकतांत्रिक वैधता को प्राप्त नहीं करती है।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sansadiya Aur Rashtrapati Pranali Ki Sarkar Ke Beech Mukhyatah Kya Antar Hota Hai