पवन वेग मापी का प्रयोग किसके लिए होता है?

(A) गुरुत्वाकर्षण
(B) घूर्णन गति
(C) पृष्ठीय तनाव
(D) परिक्षेपण शक्ति

Answer : घूर्णन गति

Explanation : पवन वेग मापी का प्रयोग घूर्णन गति के लिए होता है। टेकोमीटर या वेगमापी एक उपकरण है जिसका प्रयोग मोटर या दूसरे मशीनों के सैफ्ट या डिस्क के घूर्णन गति को मापने में किया जाता है। यह युक्ति सामान्यत: प्रतिमिनट घूर्णन (RPM) को दर्शाती है।
सामान्य विज्ञान General Science GK किसी भी परीक्षार्थी एवं प्रतिभागी के लिए सफलता पाने में अत्यधिक उपयोगी होता है। इससे संबंधित प्रश्न, एसएससी, यूपीएससी, बैंकिंग, डिफेंस, रेलवे इत्यादि प्रमुख सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए अगर आपका सामान्य ज्ञान अच्छा है तो आसानी से बहुत कम समय में ज्यादा प्रश्न हल कर सकते हैं और अच्छे अंक ला सकते है।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pawan Veg Mapi Ka Prayog Kiske Liye Hota Hai