ब्राह्मणों पर जजिया कर लगाने पहला मुस्लिम शासक कौन था?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) फिरोज तुगलक
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) बल्बन

Answer : फिरोज तुगलक

Explanation : फिरोजशाह तुगलक (1351-1388) को दिल्ली सुल्तान के शासकों में मुस्लिम वर्ग के लिए सबसे दयालु सुल्तान माना जा सकता है। वह एक कट्टरवादी मुस्लिम शासक था जिसने हिंदू ब्राह्राणों पर जाजिया कर लगाया। जजिया कर अलग से लिया जाता था। जजिया कर हिंदुओं से इस आधार पर वसूला जाता था कि इसका शरिया में कोई वर्णन नहीं किया गया है।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Brahmano Par Jajiya Kar Lagane Pahla Muslim Shasak Kaun Tha