मानव मस्तिष्क का कौन सा अंग निगलने और उगलने का नियामक केन्द्र है?

(A) अनुमस्तिष्क
(B) प्रमस्तिष्क
(C) मेडुला ऑब्लोंगेटा
(D) पोन्स

Answer : मेडुला ऑब्लोंगेटा

Explanation : मेरुशीर्ष, या मेडुला औब्लांगेटा (Medulla oblongata) अत्यंत महत्व का अंग है। हत्संचालक केंद्र, श्वासकेंद्र तथा रक्तसंचालक केंद्र चतुर्थ निलय भाग में स्थित हैं, जो इन क्रियाओं का नियंत्रण करते हैं। इसी भाग में आठवीं, नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं और बाहरवीं मस्तिष्कीय तंत्रिकाओं के केंद्र भी स्थित हैं। यह भाग प्रमस्तिष्क, अनुमस्तिष्क तथा मध्यमस्तिष्क से अनेक सूत्रों द्वारा जुड़ा हुआ है।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Manav Mastishk Ka Kaun Sa Ang Nigalne Aur Ugalne Ka Niyamak Kendra Hai