भारत में सबसे कम नगरीय जनसंख्या वाला राज्य है?

(A) सिक्किम
(B) केरल
(C) नगालैंड
(D) मणिपुर

Question Asked : UPPCS (Pre) 1998, UDA/LDA (Pre) 2006

Answer : सिक्किम

भारत में सबसे कम नगरीय जनसंख्या वाला राज्य सिक्किम है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, सिक्किम की नगरीय जनसंख्या 153578 है। इसके बाद क्रमश: अरुणाचल प्रदेश (317369), नगालैंड (570966) तथा मिजोरम (571771) में कम नगरीय जनसंख्या पाई जाती है। वैसे केंद्रशासित प्रदेशों व राज्यों दोनों की दृष्टि से सबसे कम नगरीय जनसंख्या लक्षद्वीप (50332) की है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Sabse Kam Nagariya Jansankhya Wala Rajya Hai