पत्र-स्वर्ण का अर्थ है?

(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का विशेष आहरण अधिकार
(B) विश्व बैंक की विशेष सहायता सुविधा
(C) वे मुद्राएं जो अब भी स्वर्णमान पर हैं
(D) घाटा प्रबंधन

Question Asked : [UPPCS (Mains) 2002, 2004]

Answer : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का विशेष आहरण अधिकार

'पत्र-स्वर्ण' अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का विशेष आहरण अधिकार (SDR) है। आई एम एफ ने वर्ष 1970 में इस व्यवस्था को प्रारंभ किया था। इसनें स्व्र्ण की दुर्लभता को ध्यान में रखते हुए एसडीआर को स्वर्ण के स्थान पर साख के रूप में स्वीकार किया गया। इसीलिए इसे पत्र-स्वर्ण (Paper gold) की संज्ञा दी गई।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Patra Swarn Ka Arth Hai