जलोढ़क तलछट का अर्थ किस प्रकार की भूमि है?

(A) पवन द्वारा निर्मित तलछट भूमि
(B) पवन द्वारा निर्मित कटाव भूमि
(C) नदी द्वारा निर्मित तलछट भू​मि
(D) नदी द्वारा निर्मित कटाव भूमि

Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

Answer : नदी द्वारा निर्मित कटाव भूमि

जलोढ़ तलछट का अर्थ नदी द्वारा निर्मित तलछट भूमि से है। जलोढ़ नदियों द्वारा महीन गाद जमा होने से बने होते हैं। यह विश्व की सबसे उपजाऊ मृदाओं में से एक होती है। ये उत्तरी मैदानों और डेल्टाई भागों में पाए जाते हैं। जलोढ़ दो प्रकार के होते हैं खादर तथा बांगर। यह भुरभुरा अथवा ढीला होता है अर्थात् इसके कण आपस में सख्ती से बंधकर कोई 'ठोस' शैल नहीं बनाते। जलोढ़क से भरी मिट्टी को जलोढ़ मृदा या जलोढ़ मिट्टी कहा जाता है। जलोढ़ मिट्टी प्रायः विभिन्न प्रकार के पदार्थों से मिलकर बनी होती है जिसमें गाद (सिल्ट) तथा मृत्तिका के महीन कण तथा बालू तथा बजरी के अपेक्षाकृत बड़े कण भी होते हैं।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jalodhak Talachhat Ka Arth Kis Prakar Ki Bhumi Hai