उप राष्ट्रपति कितने समय तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर सकता है?

(A) 3 महीने
(B) 6 महीने
(C) 12 महीने
(D) 1 महीने

Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

Answer : 6 महीने

उपराष्ट्रपति अधिकतम 6 महीने की अवधि तथा राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर सकते हैं। राष्ट्रपति की रिक्ति को छह महीने के अंदर भरना आवश्यक होता है। जब राष्ट्रपति पद की रिक्ति पदावधि (पांच वर्ष) की समाप्ति से हुई है, जो निर्वाचन पदावधि को समाप्ति के पहले ही कर लिया जाएगा। (अनुच्छेद—62(1))। पदक्रम के आधार पर देखें तो उप राष्ट्रपति का पद राष्ट्रपति से नीचे और प्रधानमंत्री से ऊपर होता है। उप राष्ट्रपति विदेश दौरों पर भी जाते हैं ताकि अन्य देशों के साथ कूटनीतिक रिश्ते मज़बूत किए जा सकें। उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव इलेक्शन अनुपातिक प्रतिनिधि पद्धति (proportional representation) से किया जाता है। इसमें वोटिंग खास तरीके से होती है जिसे सिंगल ट्रांसफ़रेबल वोट सिस्टम कहते हैं।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Up Rashtrapati Kitne Samay Tak Rashtrapati Ke Roop Mein Karya Kar Sakta Hai