छत्रपति शिवाजी किस मराठा घराने से संबंधित थे?

(A) होल्कर
(B) गायकवाड़
(C) सिंधिया
(D) भोंसले

Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

Answer : भोंसले

छत्रपति शिवाजी भोसले घराने से संबंधित है। शिवाजी ने आदिलशाली सल्तनत की अधीनता स्वीकार ना करते हुए उनसे कई लड़ाईयां की थी। भारत के वीर सपूतों में से एक श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज को बहुत से लोग इन्हें हिन्दू हृदय सम्राट कहते हैं तो कुछ लोग इन्हें मराठा गौरव कहते हैं, जबकि वे भारतीय गणराज्य के महानायक थे। छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म सन्‌ 19 फरवरी 1630 में मराठा परिवार में हुआ। कुछ लोग 1627 में उनका जन्म बताते हैं। उनका पूरा नाम शिवाजी भोंसले था। शिवाजी पिता शाहजी और माता जीजाबाई के पुत्र थे। उनका जन्म स्थान पुणे के पास स्थित शिवनेरी का दुर्ग है। महाराणा प्रताप की तरह वीर शिवाजी राष्ट्रीयता के जीवंत प्रतीक एवं परिचायक थे।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chhatrapati Shivaji Kis Maratha Gharane Se Sambandhit The