अनधिमान वक्र की विशेषता क्या होती है?

(A) उनका एक दूसरे के साथ अंत:संबंध नहीं होता।
(B) वे एक-दूसरे के समांतर होते हैं।
(C) वे दाई ओर झुके होते हैं।
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

अनाधिमान वक्र (Indifference Curve) एक-दूसरे के अवतल (Concave) नहीं होते हैं। अनधिमान वक्र दो वस्तुओं के उन सभी संयोगों (सम्मिश्रणों) को दर्शाता है जिनसे उपभोक्ता को समान संतुष्टि प्राप्त होती है। क्योंकि दो वस्तुओं के विभिन्न संयोगों से प्राप्त होने वाली संतुष्टि बराबर होती है। इसलिए वे उन संयोगों के प्रति समान रूप में अधिमान रखता है, किसी विशेष संयोग को अधिमान या तरजीह नही देता। वक्र पर स्थित प्रत्येक बिंदु ऐसे संयोग का निरूपण करता है जिनसे प्राप्त संतुष्टि समान होती है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Adhiman Vakr Ki Visheshta Kya Hoti Hai