लगान किसके लिए किया गया उपादान भुगतान है?

(A) भूमि
(B) रेस्तरां
(C) भवन
(D) फैक्टरी

Question Asked : [SSC मल्टी टॉस्किंग परीक्षा, 2015]

Answer : भूमि

आमतौर पर लगान (किराया) किरायेदार द्वारा भूमि, मकान या दुकान के उपयोग के लिए भू-स्वामी को दिया जाने वाला भुगतान है, परंतु अर्थशास्त्र में 'लगान' शब्द का विशेष अर्थ है। साधारणतया जो लगान या किराया भूमि के स्वामी को मिलता है, वह आर्थिक लगान नहीं होता, 'सकल लगान' (Gross Rent) होता है। आर्थिक लगान वह अधिशेष है जो कि सामान्य लाभ समेत कुल उत्पाद व्ययों के घटाने के बाद भूमि के स्वामी को पारिश्रमिक के रूप में प्राप्त होता है। आभासी लगान वह होता है जो टिकाऊ परिसंपत्ति जैसे मशीनों, भवनों इत्यादि के प्रयोग से प्राप्त आय लगान की भांति हैं, इसे 'अधिशेषवत' भी कहते हैं।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Lagan Kiske Liye Kiya Gaya Upadan Bhugtan Hai