र्यावरण एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन को कहते हैं?

(A) एयर समिट (वायु शिखर)
(B) रिसोर्स समिट (संसाधन शिखर)
(C) अर्थ समिट (भूमि शिखर)
(D) वॉटर समिट (जल शिखर)

Question Asked : [SSC CPO Exam, 2012]

Answer : अर्थ समिट (भूमि शिखर)

यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेंस ऑन इनवायरमेंट एंड डेवलमेंट (यूएनसीईडी) को रियो समिट, रियो कॉन्फ्रेंस, पृथ्वी सम्मेलन, अर्थ समिट तथा रियो-भू शिखर सम्मेलन भी कहते हैं। इसका आयोजन ब्राजील की पुरानी राजधानी रियो डि जेनेरियो में 3-14 जून, 1992 के मध्य हुआ था। इसमें 178 देशों ने प्रतिभाग किया था। यह पर्यावरण तथा विकास के विभिन्न मुद्दों पर आधारित संयुक्त राष्ट्र का एक महत्वपूर्ण सम्मेलन है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में 20-22 जून के मध्य रियो सम्मेलन की 20वीं वर्षगांठ पर रियो डि जेनेरियो में ही 'संयुक्त राष्ट्र सतत विकास सम्मेलन' आयोजित हुआ, जिसे रियो + 20 तथा रियो अर्थ समिट, 2012 भी कहा गया।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Paryavaran Evam Vikas Par Sanyukt Rashtra Sammelan Ko Kehte Hain