जैव गैस में कौन सी गैस मौजूद होती है?

(A) ईथेन
(B) मीथेन
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन

Question Asked : [SSC ऑनलाइन स्टेनोग्राफर, 14 सितंबर, 2017 (II-पाली)]

Answer : मीथेन

जंतु एवं पादक अपशिष्ट जल की उपस्थिति में अवायुवीय सूक्ष्मजीवों (Anarobic Mivro organisms) द्वारा आसानी से अपघटित कर दिए जाते हैं। इस प्रक्रिया में गैसें जेसे-मीथेन, कार्बनडाइ-ऑक्साइड, हाइड्रोजन, सल्फाइड, अमोनिया आदि उत्पन्न होती हैं। गैसों का यह मिश्रण बायोगैस कहलाता है। बायोगैस संयंत्र एक इकाई है, जो जैविक अपशिष्ट पदार्थ (सजीव बायोमास) को उपयोगी गैसीय ईंधन (मीथेन एवं कार्बन डाइऑक्साइड) एवं जैविक खाद में द्रव के रूप में एक उप-उत्पाद के तौर पर परिवर्तित करती है।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jaiv Gas Mein Kaun Si Gas Maujood Hoti Hai