जल प्रदूषण को रोकने में किस पौधे को उपयोगी माना गया है?

(A) जलकुंभी
(B) हाथी घास
(C) पार्थेनियम
(D) B और C दोनों

Question Asked : [SSC CPO Exam, 2010]

Answer : जलकुंभी

जलकुंभी (पिस्टिया स्ट्रेटिओट्स-Pistia Stratiotes) एक जलीय पौधा है जो एशिया, अफ्रीका और अमेरिका के उष्ण​कटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है। इसकी भारतीय प्रजाति वार (Var) के नाम से भी जानी जाती है। इसमें मच्छर के लार्वा को शरण मिलती है, जो फाइलेरिया फैलाता है। इसमें पुष्प गर्म मौसम में और फल बरसात के बाद निकलते हैं। इसे औद्योगिक अंतर्वाह के कारण होने वाले जल प्रदूषण को नियंत्रित करने में उपयोगी पाया गया है। उल्लेखनीय है कि हाथी घास व पार्थेनियम भी औद्योगिक अंतर्वाह के कारण होने वाले जल प्रदूषण को अल्प मात्रा में नियंत्रित करने में उपयोगी पाए गए हैं। परंतु जलकुंभी जल प्रदूशण को नियंत्रित करने में ज्यादा प्रभावशाली है। यह अपनी लंबी जड़ों के द्वारा घरेलू उपशिष्टों से नि:वृत्त गंदगी व भारी धातुओं यथा कैडमियम इत्यादि को भी अवशोषित कर लेता है। अत: जलकुंभी ही यथोचित उत्तर होगा।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jal Pradushan Ko Rokne Main Kis Paudhe Ko Upyogi Mana Gaya Hai