पृथ्वी के पलायन वेग की अपेक्षा कम वेग पर एक मिसाइल को लांच करने के लिए कुल ऊर्जा क्या होनी चाहिए?

(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) धनात्मक अथवा ऋणात्मक
(D) शून्य

Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2015]

Answer : ऋणात्मक

पृथ्वी के पलायन वेग की अपेखा कम वेग पर एक मिसाइल को लांच करने के लिए कुल ऊर्जा ऋणात्मक होनी चाहिए। वृत्ताकार कक्षा में गतिशील किसी उपग्रह की कुल ऊर्जा ऋणात्मक होती है। स्थितिज ऊर्जा का ऋणात्मक ​तथा परिमाण में धनात्मक गतिज ऊर्जा का दोगुना होता है। जब किसी उपग्रह की कक्षा दीर्घवृत्तीय होती है, तो उसकी K.E. तथा P.E. दोनों ही पथ के हर बिंदु पर भिन्न होती है। वृत्तीय कक्षा के प्रकारण की भांति ही उपग्रह की कुल ऊर्जा नियत रहती है तथा यह ऋणात्मक होती है। यदि कुल ऊर्जा धनात्मक या शून्य हो तो पिंड अनंत की ओर पलायन कर जाता है। उपग्रह सदैव पृथ्वी से परिमित दूरियों पर परिक्रमण करते हैं, अत: उनकी ऊर्जाएं धनात्मक अथवा शून्य नहीं हो सकती हैं।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Prithvi Ke Palayan Veg Ki Apeksha Kam Veg Par Ek Missile Ko Launch Karne Ke Liye Kul Urja Kya Honi Chahiye