मुंशी प्रेमचंद किस पत्रिका के संपादक थे?

(A) प्रताप पत्रिका
(B) हंस पत्रिका
(C) सरस्वती पत्रिका
(D) सुधा वर्षा पत्रिका

Question Asked : उत्तर प्रदेश उप निरीक्षक (SI) आॅनलाइन भर्ती परीक्षा 2017

Answer : हंस पत्रिका

मुंशी प्रेमचन्द्र ने हंस पत्रिका का संपादन सन् 1930 में बनारस से किया, प्रेमचन्द्र के उपरान्त हंस पत्रिका का संपादन कार्य राजेन्द्र प्रसाद यादव ने संभाला और 1986 में 'दिल्ली' से प्रकाशन किया। बतादें कि प्रेमचंद्र ने लगभग 300 कहानियां और चौदह बड़े उपन्यास लिखे। सन् 1935 में मुंशी जी बहुत बीमार पड़ गए और 8 अक्टूबर 1936 को 56 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया। उनके रचे साहित्य का अनुवाद लगभग सभी प्रमुख भाषाओं में हो चुका है, जिसमें विदेशी भाषाएं भी शामिल है। अपनी रचना 'गबन' के जरिए से एक समाज की ऊंच-नीच, 'निर्मला' से एक स्त्री को लेकर समाज की रूढ़िवादिता और 'बूढी काकी' के जरिए 'समाज की निर्ममता' को जिस अलग और रोचक अंदाज उन्होंने पेश किया, उसकी तुलना नही है। इसी तरह से पूस की रात, बड़े घर की बेटी, बड़े भाईसाहब, आत्माराम, शतरंज के खिलाड़ी जैसी कहानियों से प्रेमचंद ने हिंदी साहित्य की जो सेवा की है, वो अद्भुत है।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : CTET, UPTET and all Teacher Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Munshi Premchand Kis Patrika Ke Sampadak The