सौरमंडल का जनक किसे कहा जाता है?

(A) क्षुद्र ग्रह
(B) धूमकेतु
(C) ग्रह
(D) निहारिका

Question Asked : [SSC CPO Exam, 2008]

Answer : निहारिका

एक आकाशंगा के निर्माण की शुरुआत हाइड्रोजन गैस से बने विशाल बादल के संचयन से होती है जिसे निहारिका कहते हैं। क्रमश: इस बढ़ती हुई निहारिका में गैस के झुंड विकसित हुए। निहारिका को सौरमंडल का जनक माना जाता है, उसके ध्वस्त होने व क्रोड के बनने की शुरुआत लगभग 5 से 5.6 अरब वर्षों पहले हुई। ग्रह लगभग 4.6 से 4.56 अरब वर्षों पहले बने। हमारे सौरमंडल में सूर्य (तारा), ग्रह, उपग्रह, लाखों छोटे पिंड जैसे – क्षुद्र ग्रह, धूमकेतु एवं वृहद् मात्रा में धूलकण व गैस हैं।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Saur Mandal Ka Janak Kise Kaha Jata Hai