खरीफ के मौसम में किसका उत्पादन नहीं किया जाता है?

(A) बाजरा और चावल
(B) मक्का और ज्वार
(C) जौ और सरसों
(D) ज्वार और चावल

Question Asked : [SSC Section Off. Exam, 2006]

Answer : जौ और सरसों

दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के भारत में आने के समय खरीफ फसलें बोई जाती हैं और उसके लौटने के समय में काटी जाती है। अर्थात् यह फसल वर्षा के प्रारंभ होने पर मई से जुलाई तक बोई जाती हैं और इसकी समाप्ति पर सितबंर से लेकर अक्टूबर-नवंबर तक काटी जाती हैं। रबी की फसल शीत ऋतु में अक्टूबर-नवंबर में बोई जाती है और फरवरी से अप्रैल (बसंत ऋतु) तथा कहीं-कहीं मई तक काटी जाती है। खरीफ की मुख्य फसलें हैं - चावल, बाजरा, पटसन, मक्का और कपास। रबी की प्रधान फसलें हैं - गेहूं, चना, जौ और अलसी। अत: स्पष्ट है कि अभीष्ट विकल्प (C) सही है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kharif Ke Mausam Mein Kiska Utpadan Nahi Kiya Jata Hai