CTBT का पूरा रूप है?

(A) कॉन्टिन्यूड टेस्ट बैन ट्रीटी
(B) कॉन्टिन्यूड टेस्ट बेस्ड ट्रीटमेंट
(C) कॉम्प्रिहेंसिव टेस्ट बैन ट्रीटी
(D) कॉ​मर्शियल टेस्ट बेस्ट टैरिफ

Question Asked : [SSC CPO Exam, 2009]

Answer : कॉम्प्रिहेंसिव टेस्ट बैन ट्रीटी

CTBT का पूरा नाम 'कॉम्प्रिहेसिव टेस्ट बैन ट्रीटी' (Comprehensive Test Ban Treaty) है। इसे अमेरिकी राष्ट्रपति ​बिल क्लिंटन ने वर्ष 1993 में परमाणु परीक्षणों पर विश्वव्यापी प्रतिबंध लगाने के लिए लाया था। 10 सितंबर, 1996 को इसे यूनाइटेड नेशंस जनरल एसेम्बली द्वारा स्वीकार किया गया। सितंबर, 2014 तक 163 देशों ने इसकी पुष्टि कर दी है, जबकि अन्य देशों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। भारत सहित उत्तर कोरिया और पाकिस्तान ने इस पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ctbt Ka Pura Roop Hai