भारत में सर्वाधिक मूल्य के रत्न एवं आभूषणों का निर्यात किस देश को होता है?

(A) यू एस ए
(B) ब्रिटेन
(C) रूस
(D) जापान

Question Asked : [SSC FCI Exam, 2012]

Answer : यू एस ए

मूल्य की दृष्टि से भारत यू एस ए को अधिकतम रत्नों और आभूषणों का निर्यात करता है। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद् के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2014-15 में भारत से रत्नों व आभूषणों का निर्यात 36.2 बिलियन डॉलर का रहा। वर्ष 2014-15 में आभूषणों के सकल निर्यात का सर्वाधिक हिस्सा UAE (29.6%) रहा। इसके पश्चात क्रमश: हांगकांग (29.4%) एवं USA (20.3%) आते हैं। वर्तमान (2016-17) में इंजीनियरी संबंधी वस्तुएं भारत के निर्यात में सर्वाधिक हिस्सा (24.4%) रखती हैं इसके बाद रत्न एवं आभूषण (15.7%) तथा रासायनिक और संबंधित उत्पादन (14.2%) का स्थान है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Sarvadhik Mulya Ke Ratn Evam Aabhushan Ka Niryat Kis Desh Ko Hota Hai