रेशम कीट को किस वृक्ष पर पाला जाता है?

(A) सेब
(B) शहतूत
(C) अमरूद
(D) जामुन

Question Asked : [SSC ऑनलाइन स्टेनोग्राफर 5 अगस्त 2017 (I-पाली)]

Answer : शहतूत

रेशम कीट, कीट वर्ग का प्राणी हे। ये शहतूत (Mulberry) के पत्तों पर पाले जाते हैं। ये अपनी प्यूपा अवस्था में वाणिज्यिक तंतु (Fiber of Commerce) को उत्पन्न करते हैं। लार्वा प्रावस्था के बाद तैयार प्यूपा के बचाव हेतु यह अपनी लार ग्रंथियों द्वारा स्त्रावित पदार्थ से कोकून तैयार करता है। जिससे रेशम (Silk) की प्राप्ति की जाती है। रेशम का उपयोग वस्त्र उद्योग में किया जाता है। कच्चे रेशम के उत्पादन हेतु रेशम कीट का पालन सेरीकल्चर कहलाता है।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Resham Keet Ko Kis Vriksh Par Pala Jata Hai