अवस्तंभ मूल पाए जाते हैं?

(A) बरगद में
(B) मक्का में
(C) आम में
(D) चाइना रोज में

Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2012]

Answer : मक्का में

बरगद के पेड़ में तना और शाखांए इतनी लंबी होती हैं कि सामान्य मूल तंत्र इन पौधों को भूमि में स्थिर रखने में पर्याप्त नहीं होता है, इसलिए इस प्रकार के पौधों में तने की शाखाओं से अपस्थानिक जड़े निकलती हैं, जो भूमि में प्रवेश करने के बाद शाखाओं को आधार प्रदान करती हैं। इन्हें स्तंभ मूल (Prop Root) कहते हैं। जबकि मक्का, गन्ना आदि में यांत्रिक सहारा हेतु तने के आधार से निकलने वाली अपस्थानिक जड़ें अवस्तंभ मूल (Stilt Root) कहलाती हैं।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Avstambh Mul Paye Jate Hain