ज्ञात सबसे छोटा प्रोकैरियोटिक जीव है?

(A) माइक्रोसिस्टिस
(B) माइक्रोप्लाज्मा
(C) बैक्टीरिया
(D) क्लोरेला

Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2015]

Answer : माइक्रोप्लाज्मा

सभी प्रोकैरियोटिक जीव (बैक्टीरिया तथा आर्कि दोनों), आकार में अत्यंत छोटे होते हैं। जिनमें बैक्टीरिया का आकार 0-6 Mbp से 5.8 Mbp तक होता है। सबसे छोटे ज्ञात प्रोकैरियोटक जीवन नैनोआर्कियम एक्वीटेंस तथा माइकोप्लाज्मा जेनेटाइलम हैं जिनका आकार क्रमश: 0-491 Mbp 0.5 Mbp हैं। प्रश्न में नैनोआर्कियम एक्वीटेंस के न होने के कारण सही उत्तर विकल्प (B) ही माना है।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gyat Sabse Chhota Prokaryotic Jeev Hai