‘फ्यूज’ किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

(A) विद्युत के यांत्रिक प्रभाव पर
(B) विद्युत के चुंबकीय प्रभाव पर
(C) विद्युत के रासायनिक प्रभाव पर
(D) विद्युत के ऊष्मीय प्रभाव पर

Question Asked : [SSC ऑनलाइन स्टेनोग्राफर 5 अगस्त, 2017 (I-पाली)]

Answer : विद्युत के ऊष्मीय प्रभाव पर

विद्युत परिपथों की सुरक्षा के लिए सबसे आवश्यक युक्ति फ्यूज है। फ्यूज ऐसे तार का टुकड़ा होता है, जिसके पदार्थ का गलनांक बहुत कम होता हे। जब परिपथ में अतिभारण या लघुपथन के कारण बहुत अधिक धारा प्रवाहित हो जाती है, तब फ्यूज का तार गरम होकर पिघल जाता है, जिसके फलस्वरूप परिपथ टूट जाता है और उसमें धारा प्रवाहित होनी बंद हो जाती है। फ्यूज सदैव विद्युमन्य तार में लगाया जाता है। यह विद्युत के ऊष्मीय प्रभाव के सिद्धांत पर कार्य करता है।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Fuse Kis Siddhant Par Karya Karta Hai