भूकंप की तीव्रता मापने वाले यंत्र को क्या कहते हैं?

(A) इडियोग्राफ
(B) पैंटाग्राफ
(C) अर्गोग्राफ
(D) सीस्मोग्राफ

Question Asked : [SSC Tax Asst, Exam, 2006]

Answer : सीस्मोग्राफ

भूकंप मूल के ठीक ऊपर धरातल पर भूकंप का वह केंद्र होता है जहां पर भूकंपीय लहरों का ज्ञान सर्वप्रथम होता है इसे 'भूकंप केंद्र अथवा 'आधिकेंद्र' कहते हैं। अधिकेंद्र पर लगे यंत्र द्वारा भूकंपीय लहरों का अंकन किया जाता है, इस यंत्र को 'भूकंप लेखन यंत्र' अथवा 'सीस्मोग्राफ' कहते हैं। सीस्मोग्राफ की सहायता से भूकंपीय लहरों की गति (तीव्रता) तथा उनकी, उत्पत्ति स्थान एवं प्रभावित क्षेत्रों के विषय में जानकारी प्राप्त होती है। सीस्मोग्राफ से प्राप्त आंकड़ों को रिक्टर पैमाने पर मापा जाता है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhukamp Ki Tivrata Napne Wala Yantra Ko Kya Kehte Hain