आकाशगंगा मंदाकिनी सबसे पहले देखी थी?

(A) गैलीलियो ने
(B) मार्टेन श्मिट ने
(C) मार्कोनी ने
(D) न्यूटन ने

Question Asked : [SSC Tax Asst. Exam, 2006]

Answer : गैलीलियो ने

ए. जॉर्ज लैमेन्तर द्वारा प्रतिपादित महाविस्फोट सिद्धांत के अनुसार 15 अरब वर्ष पूर्व संपूर्ण ब्रह्रांडीय पदार्थ अत्यंत सघन पिंड के रूप में था जिसमें विस्फोट के पश्चात ब्रह्रांडीय पदार्थ चारों ओर फैल गए। यह पदार्थ ही विभिन्न गैलेक्सी के रूप में हमें दृश्य हैं। गैलेक्सियों के अनंत समूह का सम्मिलित रूप ही ब्रह्मांड है। ब्रह्मांड में अनुमानत: 1000 अरब गैलेक्सी हैं। प्रत्येक गैलेक्सी में अनुमानत: 100 अरब तारे हैं। हमारी गैलेक्सी जिसमें हमारा सौरमंडल स्थित है, को मंदाकिनी या आकाशगंगा या दुग्ध मेखला (Milky way) कहते हैं। गैलेक्सी अनेक आकार—प्रकार में दृश्य है। सर्वप्रथम टेलिस्कोप की सहायता से 1610 ई. में गैलीलियों गैलीली ने इसे देखा था। वर्ष 2005 में स्पिट्जर स्पेश टेलिस्कोप ने आकाशगंगा के आकार के बारे में पूर्ण धाराणाओं एवं विभ्रम के विपरीत इस बात के स्पष्ट साक्ष्य पेश किए कि आकाशगंगा का आकार दंड सज्जित सर्पिलाकार (Barred Spiral) है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Akash Ganga Mandakini Sabse Pahle Dekhi Thi