अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 9 मई
(B) 14 फरवरी
(C) 18 जुलाई
(D) 25 नवम्बर

Answer : 25 नवम्बर

अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस 25 नवम्बर को मनाया जाता है। डोमिनिक शासक रैफेल ट्रुजिलो के 25 नवंबर, 1960 के आदेश पर तीन बहनों पैट्रिया मर्सिडीज मिराबैल, मारिया अर्जेंटीना मिनेर्वा मिराबैल तथा एंटोनिया मारिया टेरेसा मिराबैल की हत्या कर दी गई थी। इन तीनों बहनों ने ट्रुजिलो की तानाशाही का कड़ा विरोध किया था। महिला अधिकारों के समर्थक व कार्यकर्ता वर्ष 1981 से इस दिन को इन तीनों बहनों की मृत्यु की वार्षिकी के रूप में मनाते हैं। महिलाओं के प्रति भेदभाव को खत्म करने के लिए 17 दिसंबर 1999 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में एकमत से यह निर्णय लिया गया कि 25 नवंबर को महिलाओं के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हिंसा उन्मूलन दिवस (International Day for the Elimination of Violence against Women) के रूप में मनाया जाएगा।

भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में महिलाओं के प्रति हिंसा के मामले कम नहीं हो रहे हैं। घर हो या ऑफिस, हर जगह महिलाओं के लिए दहलीज तय कर दी गई है। उन्हें समाज ने ऐसे बंधनों में बांध दिया गया है, जिसे न चाहते हुए भी निभाना उनकी मजबूरी बन गई है।
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Related Questions
Web Title : Antar Rashtriya Mahila Hinsa Unmulan Divas Kab Manaya Jata Hai