सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती कब मनाया जाता है?

(A) 1 मई
(B) 24 फरवरी
(C) 31 अक्टूबर
(D) 15 अगस्त

Answer : 31 अक्टूबर

सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है सरदार पटेल देश के पहले गृह मंत्री थे और इनका भारत को बनाने में बहुत बड़ा योगदान रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' (Statue of Unity) का उद्घाटन किया और इस खास दिन को दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया। आपको बता दें कि 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' (Statue of Unity) दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। पटेल ने भारत की आजादी के बाद साल 1947-49 के बीच करीब 200 रियासतों को एक करने में अहम भूमिका निभाई या यह भी कहा जा सकता है कि पटेल की सूझबूझ की बदौलत ही हम आज भारत के इतने उत्तम रूप को देखते हैं। भारत के एकीकरण में उन्होंने खासा योगदान दिया था। सरदार पटेल को लौह पुरुष के रूप में भी जाना जाता है।

सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) का जन्म गुजरात में 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था। वह आजाद भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे। उनका गृहमंत्री का कार्यकाल 15 अगस्त 1947 से 15 दिसंबर 1950 तक रहा। गृह मंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने वाले पटेल की मृत्यू 15 दिसंबर 1950 को हुई थी। भारत को एक करने में सरदार पटेल की अहम भूमिका को ध्यान में रखते हुए उन्हें 1991 में भारत रत्न से भी नवाजा गया था।
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Related Questions
Web Title : Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti Kab Manaya Jata Hai