विश्व खाद्य दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 14 मई
(B) 27 सितम्बर
(C) 23 मार्च
(D) 16 अक्टूबर

Answer : 16 अक्टूबर

विश्व खाद्य दिवस 16 अक्टूबर को मनाया जाता है। वर्ष 1980 से शुरू हुए विश्व खाद्य दिवस को मनाते हुए 39 वर्ष हो गये हैं लेकिन दुनियाभर में 80.5 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनके पास खाना नहीं है और इनमें सर्वाधिक लोग विकासशील देशों में से हैं। जिनका प्रतिशत 98 है। एक रिपोर्ट के अनुसार यदि विकासील देशों में बच्चे कुपोषित न रहे तो उस देश की जीडीपी में लगभग 16.5 प्रतिशत का इजाफा होगा। भारत में भी भूखमरी काफी ज्यादा है। यहां खनिजों के भरमार के बावजूद लाखों लोगों को भूखा सोना पड़ता है। भारत की कुल आबादी में से 19.46 करोड़ लोग अर्थात कुल जनंसख्या का 15.2 प्रतिशत लोग कुपोषण का शिकार हैं। विश्व में भूखमरी को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने 16 अक्टूबर, 1945 को रोम में "खाद्य एवं कृषि संगठन" (एफएओ) की स्थापना की। इसके प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने एवं इसे खत्म करने के लिए 16 अक्टूबर 1980 को 'विश्व खाद्य दिवस' का आयोजन शुरू किया गया।
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Related Questions
Web Title : Vishwa Khadya Diwas Kab Manaya Jata Hai