संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2018 विजेता कौन है?

(A) सुहास जोशी
(B) सुरेश वाडकर
(C) राजीव नाईक
(D) उपयुक्त सभी को

Answer : सुहास जोशी, सुरेश वाडकर और राजीव नाईक

संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2018 विजेता सुहास जोशी, सुरेश वाडकर और राजीव नाईक है। 16 जुलाई 2019 को महाराष्ट्र के प्रसिद्ध गायक सुरेश वाडकर को सुगम संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान, नाटक लेखन में राजीव नाईक और अभिनय में सुहास जोशी को वर्ष 2018 के ‘संगीत नाट्य अकादमी अवार्ड’ के लिए चुना गया। वही शास्त्रीय गायक समीन कशालकर का उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ां युवा पुरस्कार के लिए चयन हुआ। बतादें कि संगीत नाटक अकादमी की आम परिषद ने 26 जून को असम के गुवाहाटी में हुई बैठक में यह चयन किया था। अकादमी पुरस्‍कार 1952 से दिया जा रहा है। अकादमी फेलो को तीन लाख रुपये और अकादमी पुरस्‍कार के रूप में ताम्रपत्र और अंगवस्‍त्रम के अलावा एक लाख रुपये की धनराशि दी जाती है।
Tags : पुरस्कार और सम्मान
Useful for : UPSC, RPSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sangeet Natak Akademi Puraskar 2018 Vijeta Kaun Hai