राजस्थान में कितने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं?

(A) 29 राष्ट्रीय राजमार्ग
(B) 35 राष्ट्रीय राजमार्ग
(C) 39 राष्ट्रीय राजमार्ग
(D) 49 राष्ट्रीय राजमार्ग

Answer : 39 राष्ट्रीय राजमार्ग

राजस्थान में वर्तमान में 39 राष्ट्रीय राजमार्ग हैं और राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 8168.2 किमी. है। जिसमें राजस्थान का सबसे व्यस्ततम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 (New No. 48 & 58) है जिसकी राज्य में कुल लंबाई –681 किमी. है। यह राज्य में 6 जिले अलवर, जयपुर, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर से होकर गुजरता है। राजस्थान में सर्वाधिक जिलों में गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग –NH11 (New No. 21, 52, 11) है जो राज्य के 7 जिले – पिंडवारा, सिरोही, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, शिवपुरी से होकर गुजरता है। इसकी राज्य में कुल लंबाई –578 किमी. है। वही राजस्थान का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 71 B (New No. 919) है, जिसकी राज्य में कुल लंबाई –5 किमी. है। यह राज्य में एक जिला रेवाड़ी, अलवर, धरूहेड़ा से होकर गुजरता है। बतादें कि 31 मार्च, 2016 तक राज्य में सड़कों की कुल लंबाई 2, 17, 07,25 किमी है। राज्य में वर्ष 31 मार्च, 2016 में सड़कों की घनत्व प्रति 100 वर्ग किमी. पर 63.61 किमी. (प्रति 100 वर्ग किमी.) थी जो कि​ राष्ट्रीय औसत 166.47 किमी. (प्रति 100 वर्ग किमी.) से बहुत कम है।
Tags : राजस्‍थान
Useful for : UPSC, RPSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajasthan Me Kitne Rashtriya Rajmarg Hai