विश्व साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 9 सितम्बर
(B) 12 अगस्त
(C) 8 सितंबर
(D) 18 जुलाई

Answer : 8 सितंबर

विश्व साक्षरता दिवस 8 सितंबर को मनाया जाता है। निरक्षरता को खत्म करने के लिए 'अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस' (World Literacy Day) मनाने का विचार पहली बार ईरान के तेहरान में शिक्षा के मंत्रियों के विश्व सम्मेलन के दौरान साल 1965 में 8 से 19 सितंबर को चर्चा की गई थी। 26 अक्टूबर, 1966 को यूनेस्को ने 14वें जरनल कॉन्फ्रेंस में घोषणा करते हुए कहा हर साल दुनिया भर में 8 सितंबर को 'अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस' के रूप में मनाया जाएगा। इस तरह यह पहली बार 1966 में मनाया गया। इसका उद्देश्य व्यक्तिगत, सामुदायिक और सामाजिक रूप से साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालना है। यह उत्सव दुनियाभर में मनाया जाता है। लगभग 77.5 करोड़ युवा साक्षरता की कमी से प्रभावित हैं; अर्थात पाँच में से एक युवा अभी तक साक्षर नहीं है और इनमें से दो तिहायी महिलायें हैं। 6.7 करोड़ बच्चे विद्यालयों तक नहीं पहुँचते और बहुत बच्चों में नियमितता का अभाव है अथवा बीच में छोड़ देते हैं।
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Related Questions
Web Title : Vishwa Saksharta Diwas Kab Manaya Jata Hai