रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2019 किसने जीता?

Who won Ramon Magsaysay Award 2019

(A) अरुण शौरी
(B) किरन बेदी
(C) रवीश कुमार
(D) अरविंद केजरीवाल

Ramon Magsaysay Award

Answer : रवीश कुमार

रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2019 रवीश कुमार ने जीता। उनके साथ ही चार अन्य व्यक्तियों को भी रमन मैग्सेसे सम्मान से नवाजा गया। इनमें म्यांमार से को स्वे विन, थाईलैंड से अंगखाना नीलापजित, फिलीपींस से रेमुंडो पुजांते केययाब और दक्षिण कोरिया से किम जोंग-की शामिल हैं। पांच अलग अलग कैटेगरी यह सम्मान दिया गया है।

रवीश कुमार को टीवी पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए सम्मान मिला है, उन्हें ये पुरस्कार 9 सितंबर को फिलिपिंस में दिया जाएगा। साल 2018 में दो भारतीय को यह सम्मान मिला था, इनमें मनोचिकित्सक भारत वाटवानी और आर्थिक प्रगति के लिए विज्ञान और संस्कृति को रचनात्मक रूप से काम में लाकर लद्दाखी युवकों की जिंदगियां बदलने वाले सोनम वांगचुक शामिल थे।

साल 1958 में विनोभा भावे ऐसे भारतीय थे जिन्हें पहली बार इस सम्मान से सम्मानित किया गया था। उन्य चर्चित नामों में मदर टेरेसा (1962), जयप्रकाश नारायण (1965), सत्यजीत रे (1967), चंदी प्रसाद भट्ट (1982), अरुण शौरी (1982), किरन बेदी (1994), अरविंद केजरीवाल (2006), पी साईनाथ (2007) जैसी शख्सियतें हैं जिन्हें रमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Raman Magsaysay Puraskar 2019 Kisne Jita