हरियाणा में मंजी साहिब गुरुद्वारा कहां पर मौजूद है?

(A) रोहतक
(B) पानीपत
(C) अंबाला
(D) गुड़गांव

Answer : अंबाला

हरियाणा में मंजी साहिब गुरुद्वारा अंबाला शहर में मौजूद है। यह दिल्ली से 190 किमी और चंडीगढ़ से 48 किमी दूर शेर शाह सूर्य मार्ग पर है। अंबाला शहर छठे गुरु श्री हरगोबिंद और दसवें गुरु के श्री गुरु गोबिंद सिंह द्वारा पवित्र किया गया था। गुरुद्वारा मंजी साहिब उस स्थान पर बनाया गया था जहां छठे गुरु अंबाला शहर की यात्रा के दौरान रहे थे। गुरुद्वारा की भव्य इमारत जीटी पर स्थित है। भक्त इस मंदिर में नजदीकी टैंक में डुबकी लगाने के लिए जाते हैं। वे यहां रहने के दौरान छठे गुरु द्वारा निर्मित बाओली से अमृत भी लेते हैं। बतादें कि नभा के महाराजा हिरा सिंह (1871-1911) ने 20 वीं शताब्दी की शुरुआत में मंजी साहिब गुरुद्वारा को पुनर्निर्मित किया था। वर्ष 1947 के बाद और विकास हुआ। इस गुरुद्वारा को बाओली साहिब भी कहा जाता है।
Tags : हरियाणा
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Haryana Mein Manji Sahib Gurudwara Kaha Par Maujood Hai