‘शिवराजविजय’ के रचयिता को किस सम्मान से विभूषित किया गया था?

(A) नाइट
(B) घटिकाशतक
(C) लॉर्ड
(D) पुरुषोत्तम

Question Asked : [TGT Exam 2004]

Answer : घटिकाशतक

'शिवराजविजय' के रचयिता व्यास को घटिकाशतक सम्मान से विभूषित किया गया था। वे कविता कला में इतने प्रवीण थे कि एक घड़ी (24 मिनट) में सौ श्लोकों की रचना कर सकते थे। सौ प्रश्नों को एक साथ ही सुनकर उन सभी का उत्तर सभी क्रम में देने की अद्भुत क्षमता थी। इसीलिए इन्हें 'शतावधान' तथा 'घटिकाशतक' की उपाधि मिली थी। लगभग 12 वर्ष की अवस्था में व्यासजी ने धर्मसभा की परीक्षा में पुरस्कार प्राप्त किया और श्री तैलंग अष्टावधान के 'सुकविरेष', कहने पर भारतेदुजी ने 'काशीकविता वर्धिनी सभा' की ओर से इन्हें 'सुकवि' की उपाधि प्रदान की। अंत में काशी की महासभा में इन्हें 'भारतरत्न' की उपाधि मिली। संवत् 1937 में इन्होंने साहित्याचार्य की परीक्षा उत्तीर्ण की और संवत् 1938 में काशी ब्रह्रामृतवर्षिणी सभा की ओर से इन्हें 'घटिकाशतक' उपाधि प्रदान की गई।
Tags : संस्कृत संस्कृत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shivraj Vijay Ke Rachaita Ko Kis Samman Se Vibhushit Kiya Gaya Tha