खाना बनाने वाली एलपीजी गैस में किसका मिश्रण होता है?

(A) कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाइ-ऑक्साइड का
(B) ब्यूटेन और प्रोपेन का<
(C) मीथेन और एथिलीन का
(D) कार्बन डाइ-ऑक्साइड और ऑक्सीजन का

Question Asked : [RRB Bhubaneshwar (ASM) 2002]

Answer : ब्यूटेन और प्रोपेन का

पेट्रोलियम गैस इथेन, प्रोपेन और ब्यूटेन का मिश्रण होता है। इसका मुख्य अवयव नॉर्मल एवं आइसो ब्यूटेन होता है, जो तेजी से जलकर ऊष्मा प्रदान करता है। दाब बढ़ने पर नॉर्मल एवं आइसो ब्यूटेन आसानी से द्रवीभूत हो जाता है। अत: द्रव के रूप में इसे सिलिंडरों में भरकर द्रवित पेट्रोलियम गैस के नाम से जलावन के लिए उपभोक्ता को दिया जाता है।
Tags : रसायन विज्ञान रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Khana Banane Wali Lpg Gas Mein Kiska Mishran Hota Hai