भारत का पहला ईको हब कहां स्थापित किया गया है?

(A) मुबंई, महाराष्ट्र
(B) गांधी नगर, गुजरात
(C) जयपुर, राजस्थान
(D) नोएडा, उत्तर प्रदेश

Answer : नोएडा, उत्तर प्रदेश

भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के नोएडा में 144 एकड़ में पहला ईको हब विकसित किया जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण, यूएसए और यूरोप की तर्ज पर इसे विकसित कर रहा है। नोएडा महाप्रबंधन प्राधिकरण द्वारा उम्मीद की जा रही है कि इस ईको हब को जुलाई, 2019 तक आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इस ईको हब के 144 एकड़ जमीन पर ग्रीन लंग्स बनाया जा रहा है। इसमें पशु-पक्षी अभ्यारण्य के अलावा एनिमल ब्रिज भी शामिल है। इस ब्रिज 144 एकड़ ग्रीन लंग्स के दो हिस्सों को आपस में जोड़ेगा। इसमें एक प्राकृतिक वेटलैंड भी शामिल है। पर्यटन को बढ़ावा देने हेतू इस हब को शहर के समीप ही विकसित किया गया है।
देश में पहला 144 एकड़ में बनने वाले ईको हब में महज 12 एकड़ प्राकृतिक वेटलैंड होगा इसके अलावा शेष भाग को कृत्रिम तरीके से तैयार किया जाएगा। इसमें 25 एकड़ में मेडिसिनल पार्क, 75 एकड़ में बायोडायवर्सिटी पार्क व 32 एकड़ की ग्रीन बेल्ट होनी शामिल है।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ka Pahla Eco Hab Kahan Sthapit Kiya Gaya Hai