किस राज्य में अब सभी खेलों के नाम संस्कृत में बोल जाएंगे?

(A) बिहार
(B) छत्तीसगढ़
(C) उत्तर प्रदेश
(D) ​मध्य प्रदेश

Answer : छत्तीसगढ़

भारत में छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहाँ सभी खेलों के नाम संस्कृत में बोल जाएंगे और साथ ही इसके नियम भी संस्कृत में ही होंगे। यह फैसला राज्य सरकार द्वारा 10 जून, 2019 को लिया गया। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा यह फैसला संस्कृत भाषा को बचाने के ​तहत एक पहले के रूप में प्रारम्भ किया गया है। संस्कृत में खेलों और नियमों का अनुवाद संस्कृत विद्या मण्डलम् नामक संस्था द्वारा रिसर्च कर चरणबद्ध तरीके से तैयार करने हेतु प्रस्तावित है।
संस्कृत में बोले जाने वाले खेलों के नाम इस प्रकार होंगे–
क्रिकेट– कंदुक क्रीड़ा
फुटबॉल– पाद कंदुकम्
बास्केटबॉल– हस्तपाद कंदुकम्
वॉलीवाल– अपाद कंदुकम्
टेबल टेनिस– उत्पीठिका कंदुकम्
बैडमिंटन– खगक्षेपण क्रीड़ा
दौड़– धावनम्
कबड्डी– रुद्धयते बाध्यते
खो-खो– खो गति प्रतिघात
कुश्ती– मल्लयुद्धम्
Tags : छत्‍तीसगढ़ छत्तीसगढ़ प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Rajya Mein Ab Sabhi Khelon Ke Naam Sanskrit Mein Bhool Jayenge