ओजोन परत कहां पाई जाती है?

(A) क्षोभमंडल
(B) आयनमंडल
(C) समतापमंडल
(D) बर्हिर्मंडल

Question Asked : [SSC MT NT Staff Exam 20-02-2011]

Answer : समतापमंडल

ओजोन परत समतापमंडल में पाई जाती है। समतापमंडल में पराबैंगनी विकिरण ओजोन का प्रकाश विच्छेदन कर O2 एवं O बना देता है जो शीघ्र ही फिर से जुड़कर O3 बना देता है। इस ​क्रिया में पराबैंगनी किरणें से ताप के रूप में ऊर्जा निकलती है। इस प्रकार ओजोन के निर्माण एवं विघटन में एक संतुलन स्थापित हो जाता है जिससे समुद्र तल से 20 से 26 किमी ऊपर समतापमंडल में ओजोन की सांद्रता स्थिर हो जाती है।
Tags : जीव विज्ञान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ozone Parat Kaha Payi Jati Hai