पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का स्त्रोत है?

(A) हरे पौधे
(B) जल
(C) सौर ऊर्जा
(D) कार्बनिक ऊर्जा

Question Asked : UPPSC 26-04-2015

Answer : सौर ऊर्जा

Explanation : पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का स्त्रोत सौर ऊर्जा है। इसमें ऊर्जा का संचयन तथा खर्च ऊष्मागि​की के दो मूल नियमों पर आधारित है। ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम (First law of themodynamics) के अनुसार (जोकि प्रतिपादित करता है कि ऊर्जा न तो निर्मित होती है, न ही नष्ट होती है, बल्कि य एक अवयव से दूसरे अवयव में स्थानांतरित होती है, या एक अवस्था से दूसरी अवस्था में परिवर्तित होती है।) सौर ऊर्जा, भोजन ऊर्जा तथा ऊष्मा के रूप में परिवर्तित हो सकती है। ऊर्जा का स्वत: स्थानांतरण तब तक नहीं होता जब तक कि ऊर्जा का पतन या क्षय किसी ऊर्जा के केंद्र से विखंडित न हो ऊष्मागतिकी का द्वितीय नियम।
Tags : जीव विज्ञान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Paristhitiki Tantra Mein Urja Ka Srot Hai