हरी खाद किससे प्राप्त की जाती है?

(A) घरेलू शाक अपशिष्ट
(B) तेलहन भूसी की टिक्कियां
(C) नया पशु मलमूत्र
(D) अपघटित हो रहे हरे शिंब पादप

Question Asked : [SSC CHSL (10+2) DEO & LDC Exam 02-11-2014]

Answer : अपघटित हो रहे हरे शिंब पादप

खाद के रूप में प्रयुक्त हरा अविघटित पदार्थ हरा खाद (green manure) कहलाता है। यह खाद दो प्रकार से तैयार किया जाता है। (1) सामान्यत: शिंबजातीय (leguminous) प्रजाति के पौधों (जैसे मटर और सेम) से संबंधित हरे खाद वाली फसलें उगाकर तथा पर्याप्त वृद्धि के बाद मृदा में समाविष्ट करके या (2) वनों, खेत के तटबंधों और बंजर भूमि में उगे हुए पौधों से हरी पत्तियां प्राप्त करके। सन्हेम्प (sunnhemp), ढैंचा (dhaincha) इत्यादि सर्वाधिक महत्वपूर्ण हरी खाद है।
Tags : जीव विज्ञान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hari Khad Kisse Prapt Ki Jati Hai